Loading...
अभी-अभी:

भिलाई में डेंगू नियंत्रण के लाख दावों के बीच फिर एक मरीज की जिदंगी दांव पर

image

Aug 20, 2018

चंद्रकांत देवांगन : भिलाई में डेंगू नियंत्रण के लाख दावों के बीच फिर एक मरीज जिंदगी की जंग हार गया। रायपुर के निजी अस्पताल में भिलाई के छावनी स्थित शंकर नगर की छाया वैष्णव ने दम तोड़ दिया। 19 वर्षीय युवती को भिलाई से रायपुर उपचार के लिए रेफर किया गया था लेकिन डॉक्टर भी छाया की जान नही बचा सके।

वहीं परिजनों ने रायपुर के एक निजी अस्पताल पर पैसे लेने का आरोप भी लगाया है। छावनी नगर के स्थानीय लोगो ने खटाल को हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम भी गया। दिल्ली से आई केंद्रीय जांच दल ने कल भिलाई के प्रभावित क्षेत्र छावनी बस्ती का निरीक्षण किया था जांच दल में नेशनल सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल(NCDC) के दिल्ली से सहायक निदेशक डॉ. अमर भदौरिया और जगदलपुर NCDC की विशेषज्ञ मौजूद थे। जिले में 22 लोगो की जान अब तक डेंगू से हो चुकी है, बीती रात डेंगू से छावनी के शंकर नगर में मौत हो गई।

छावनी के शंकर नगर में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा छाया वैष्णव की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने ट्रांसपोर्ट नगर सड़क पर घंटो तक चक्का जाम कर दिया वाहनों का लम्बा जाम लगा दिया और प्रशासन से छावनी पर सभी अवैध खटालो को हटाने की मांग की, हरकत में आई पुलिस प्रशासन और निगम के तोड़फोड़ अमले ने खटाल को हटाने की कार्यवाई शुरू कर दी और जिला प्रशासन व निगम प्रशासन खटाल संचालको को खटाल हटाने के नोटिस दिए।