Loading...
अभी-अभी:

भिलाई इस्पात संयंत्र के 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, हुई गिरफ्तारी

image

Dec 4, 2018

चंद्रकांत देवांगन - दरअसल 9 अक्तूबर को ही बीएसपी के कोक ओवन में गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट हुआ इस भीषण हादसे में 14 लोगो की मौत हो गई थी जिसके बाद केंद्रीय मंत्रालय तक को दखल देना पड़ा केंद्रीय इस्पात मंत्री को खुद आना पड़ा अनान फानन में कार्यवाही की गई और संयंत्र के सीईओ भी हटाये गए थे लेकिन जांच रिपोर्ट नही आने के कारण स्थानीय स्तर पर कार्यवाही नही हो सकी थी लेकिन अक्तूबर में हुए हादसे के बाद अब प्लांट प्रबंधन सवालों के घेरे में है 2017 में हुए हादसे में कई लोगो की मौत हई थी।

जिसके बाद विभिन्न हादसे के जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है 2017 में हुई श्रमिकों की मौत के गुनहगार 5 डीजीएम और एक एजीएम सहित 27 कर्मी व ठेकेदार गिरफ्तार किए गए है  हालांकि सभी को कुछ घंटे के भीतर 10-10 हजार रुपए के मुचलके पर थाने से ही छोड़ दिया गया।

आपको बता दें कि पूर्व में भी इस्पात संयंत्र के अंदर कई हादसे हुए लेकिन हर बार मामले को दबा दिया जाता था संयंत्र में हादसे और श्रमिकों की मौत के जिम्मेदारों को लेकर इससे पहले पुलिस ने कभी भी इस तरह की तगड़ी कार्रवाई नहीं की थी इससे पहले तकनीकी फेल्युअर या अन्य कोई वजह बताकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता था बहरहाल वरिष्ठ अधिकारियों की इस गिरफ्तारी से इस्पात संयंत्र में कौतूहल मचा हुआ है।