Loading...
अभी-अभी:

बीते 5 दिन से किसान परेशान, नहीं मिल रहा उपज का सही दाम

image

Dec 5, 2018

मधुर राय - चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर जिले का अन्नदाता परेशान होता नजर आ रहा है कहीं खाद की किल्लत है कहीं व्यापारी कम दाम में धान खरीद रहे है होना आखिर में परेशान अन्नदाता को ही है आज फिर बरेली कृषि उपज मंडी विवादों में घिरती नजर आ रही है मंडी सचिव और व्यापारियों की मोनो पाली के चलते क्षेत्र का किसान परेशान हो रहा है। मामला बरेली कृषि उपज मंडी का है जहां बरेली क्षेत्र के धान विक्रय करने आये किसान व्यापारियों द्वारा कम कीमत में धान खरीदी को लेकर हंगामा करने लगे जिसको देखते हुए मंडी में पुलिस और प्रशासन को जाकर कमान सम्भालनी पड़ी।

बरेली मंडी में  व्यापारियों की मोनो पाली के चलते धान उत्पादक किसान परेशान रहता है यह पहली बार नही किसानों का हंगामा बरेली मंडी में हर सीजन पर चलता है आज भी मंडी में सुबह की डाक में धान की व्यापारियों द्वारा बोली 25 सो रुपये लगाई और उसी ढेर की दूसरी धान को 27 सो में खरीदी ओर कही 1600 सो रुपये कीमत में धान खरीदी कर रहे है। रायसेन जिले में इस वर्ष 1 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगाई गई थी जिससे धान फसल की  बम्फर पैदावार हुई है चुनाव से पहले इसी धान को व्यापारी 3000 हजार रुपये किवंटल खरीद रहे थे और आज उसी धान को 2500 रुपये खरीद रहे है।

बरेली कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव और व्यापारियों की मिली भगत से कमीशन का खेल चल रहा है हालांकि नवागत तहसीलदार निकिता पांडेय ने जरूर इस बात की तसल्ली दी कि अब स्तिथि सुधार ली जाएगी लेकिन कब तक यह अभी देखना होगा  चावल बनाने बाली प्रदेश की सबसे बड़ी कम्पनी दावत को यहां के व्यापारी खरीदी नही करने देते यदि दावत कम्पनी खरीदी करे तो किसानों को थोड़ी सही कीमत मिल सके बीते 5 दिन से किसान परेशान हो रहे है।