Loading...
अभी-अभी:

राज्य में कोरोना वायरस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं - सीएम भूपेश बघेल

image

Mar 20, 2020

रायपुर: कोरोना वायरस का कहर इतना बढ़ चुका है कि हर दिन इसकी चपेट में सैंकड़ों लोग आ रहे है। लोगों में इसे लेकर काफी डर का वातावरण देखा जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को राज्य की जनता के नाम संदेश जारी किया जा चुका है। जहां 4 मिनट के वीडियो में सीएम लोगों को यह भरोसा दिलाते दिखे कि राज्य में कोरोनावायरस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने बचाव के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है। राज्य में भी एक मरीज मिला है, उसके परिवार और संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है। एम्स में योग्य चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों को रखा गया है। देश में अनेक लोग ठीक भी हो चुके हैं।

विदेशों से आने वाले जानकारी न छुपाएं

सूत्रों के अनुसार सीएम ने आगे कहा कि सभी विदेश से आए लोगों की जांच कर आईसोलेशन में रखा जा रहा है। अगर आपकी जानकारी में भी कोई ऐसा व्यक्ति हो जो विदेश से आया हो मगर जांच न करवाई हो, उनके बारे में स्वास्थ विभाग को 104 नंबर पर फोनकर जानकारी दें। वहीं इस बात की जानकारी छुपाने से नहीं, बल्कि जानकारी देकर, सही बचाव करने से ही हम कोरोना से बचाव कर सकते हैं। बच्चों और बजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सभी निगम इलाकों में 144

सीएम ने वीडियो संदेश में कहा कि लोग बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। मैंने अपने सभी कार्यक्रम बंद कर दिए हैं। राज्य में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल और भीड़ भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया है। लोगों की जहां पर भीड़भाड़ होती थी, ऐसी जगहों पर रोक लगा दी गई है। चिंतित होने की जरूरत नहीं है। मैं आपका मुख्यमंत्री, राज्य सरकार का पूरा महकमा तैयार है। बस आपका सहयोग चाहिए। बचाव और उपचार के लिए सही जानकारी दें। कोरोनावायरस का उपचार का काम कर रहे चिकित्सकों का मैं आभारी हूं। हमने फैसला किया है कि इस काम में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को विशेष भत्ता दिया जाएगा।