Loading...
अभी-अभी:

सीएम बनने के बाद पहली बार सारंगढ़ पहुंचे भूपेश बघेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

image

Jan 18, 2019

भरतभूषण साहू - गौरतलब हो कि सीएम बनने के बाद रायगढ़ जिला में उनका सारंगढ़ में पहली बार आगमन हुआ उनके आगमन पर जिले के सभी विधायक रायगढ़ से प्रकाश नायक लैलूंगा, धर्मजयगढ़ से लालजीत राठिया कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ. भजन मेला में मंच को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने अपने किए हुए वादे को याद करते हुए आज के दिन 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण को याद करते हुए कर्ज माफी की वादे को जनता के सामने रखा व सभी राष्ट्रीय कृत बैंक में किसानों के कर्ज को माफ करने की घोषणा की गई।

पूर्व सरकार को लिया आड़े हाथों

समर्थन मूल्य 25 सौ खरीदी के संबंध में फरवरी में बाकी राशि 3 सौ 50 किसानों के खातों में आने की बात कही वहीं शराबबंदी पर लागू करने के लिए नोटबंदी की तरह बनाकर के ग्राम पंचायतों के ग्राम सभा के माध्यम से धीरे-धीरे बंद करने की बात कही अचानक बंद करने पर होने की आशंका जाहिर की वहीं सारंगढ़ को जिला बनाने को मांग पर कहा कि अभी 5 साल बाकी है वादा किए हैं उनको निभाएंगे वही पूर्व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनके 40 सौ करोड़ घोटाले की जांच कार्यवाही की बात कहते हुए झीरम घाटी में हुए कांग्रेसी शहीदों की जांच कर ठोस कार्रवाई की बात भी कही वह गुनहगारों को जेल भेजने की बात कही।