Loading...
अभी-अभी:

जेएएच प्रबंधन ने जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए की अनूठी पहल, कई सामाजिक संस्थान आये आगे

image

Jan 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - दरअसल जयारोग्य अस्पताल समूह में डॉक्टर स्टाफ से लेकर मरीजों के अटेंडरों तक के बैठने के लिए फर्नीचर की कमी देखी जा रही है दानदाताओं और सामाजिक संगठनों के द्वारा अस्पताल के लिए सामान दान देने के लिए  जेएएच प्रबंधन के द्वारा किए कुछ समय से प्रयास का किये जा रहे थे जिसका अब असर दिखने लगा है जिसके तहत दानदाता आगे आए हैं और अस्पताल  के काम आने वाले सामानो को दान देने लगे है।

एक संस्था ने 10 स्ट्रेचर किये दान

वहीं दो दानदाताओं ने एक वाटर कूलर एवं 1 वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया है दान में मिले स्ट्रेचरो का इस्तेमाल कैजुअल्टी एवं अस्पताल के अन्य विभागों में किया जायेगा। जेएच अधीक्षक की माने तो कई दानदाता आगे आ रहे हैं और अभी हाल में ही  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी 25 हजार रुपए कि मदद  मुहैया कराई थी जिसका उपयोग कैजुअल्टी में फर्नीचर खरीदने के काम में लिया जाएगा।

लोगों को मिल सकेगा साफ पानी

गौरतलब है कि जेएएच में स्ट्रेचरो की कमी के कारण मरीजों को गोद में उठाकर ले जाने की स्थिति बनती थी ऐसे में दान में मिली स्ट्रेचर से कुछ हद तक इस कमी को पूरा किया जा सकेगा साथी वाटर कूलर एवं वाटर प्यूरीफायर के लगने से लोगों को शुद्ध पानी भी मिल सकेगा हालांकि पहले भी इस तरह के प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन इस बार लोगों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है।