Loading...
अभी-अभी:

मच्छरों की समस्या से परेशान दंतेवाड़ा में तैनात जवान 

image

Apr 24, 2018

छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा यूं तो अक्सर नक्सली गतिविधियों को लेकर चर्चा में बना रहता है नक्सलियों के हमलो के अलावा इस जिले की एक ओर बड़ी समस्या है ये समस्या है मलेरिया मच्छरों से न केवल यहां के आम लोग बल्कि दंतेवाड़ा में तैनात जवान भी परेशान है।

इस समस्या से निपटने के लिए राज्य के स्वस्थ्य विभाग द्वारा जिले में लगभग 42 लाख मच्छरदानियां बांटी जा चुकी है साथ ही दवा का छिड़काव भी भरपूर मात्रा में किया गया इन उपायों के बाद भी मलेरिया के प्रकोप से बचना मुश्किल होता जा रहा है मलेरिया के प्रकोप से आम लोगो के साथ ही यहां तैनात जवान भी बेबस नजर आ रहे हैं।

जिले में मलेरिया के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2017-18 में ही 17 हजार से ज्यादा लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई इनमें 10 लोगों की जान गई मच्छरदानियां लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य का स्वस्थ्य विभाग पूरी ताकत से लगा हुआ है दंतेवाड़ा में कई ऐसे ग्रामीड़ इलाके भी है जहां वाहनों से पहुंचना मुमकिन नहीं है ऐसे इलाको में सरकारी कर्मचारी अपने कंधे पर मच्छरदानियां टांग कर पैदल ही ग्रामीण लोगों तक पहुंचाते हैं।