Aug 10, 2018
ज्ञान खरे : पामगढ़ विधानसभा के राहोद में स्थित इंदिरा गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय राहौद के छात्रों ने महाविद्यालय में अव्यवस्था और प्रबंधन पर प्रेक्टिकल परीक्षा के नाम पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय प्रांगड़ में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इस दौरान महाविद्यालय के सभी छात्रों ने कक्षा बहिष्कार किया और महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पहले प्रबंधन से छात्रों को समझाने का प्रयास किया मगर उनसे बात नही बनी तब पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। जिसके बाद व्यवस्था सुधारने का आश्वासन देने पर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस मामले में महाविद्यालय प्रबंधन मीडिया से बात करने से बचता रहा वहीं छात्रों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया।