Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं फर्जीवाड़े में आशीष चतुर्वेदी को सीबीआई कोर्ट ने 15 दिनों के लिए भेजा जेल

image

Aug 10, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं फर्जीवाड़े के व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को सीबीआई कोर्ट ने 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया है कोर्ट ने ये आदेश आशीष चतुर्वेंदी के द्वारा 200 रूपए की राशि जमा नही करने पर सुनाया है दरअसल कोर्ट में आज आशीष चतुर्वेदी ने व्यापमं के सरगना राहुल यादव के मामले में गवाही देने से इंकार कर दिया था जिससे कोर्ट ने नाराज होकर आशीष पर  जुर्माना लगा दिया वहीं आशीष का कहना है कि सीबीआई कोर्ट केवल इस मामले से जुड़े राहुल यादव के मामले में गवाही करना चाहती है।

जबकि इस मामले में कई बड़े लोग जुड़े है जिन्हें जांच के नाम पर चार साल से राहत दी जा रही है साथ ही कोर्ट भी सीबीआई से रिपोर्ट कॉल नही कर रहा है इसलिए उसने गवाही देने से इंकार कर दिया था दरअसल आज राहुल यादव केस में आशीष चतुर्वेदी और इस केस के आईओ पाटीदार के बयान सीबीआई कोर्ट में होने थे लेकिन आज फिर आशीष ने कोर्ट में बयान देने से इंकार दिया जबकि आशीष का इस मामले में गिरफ्तारी वारंट भी निकल चुका है।

आशीष का कहना था कि इस मामले में बाकी लोगों की ट्राइल चल रही है लेकिन कुछ रसूखदार लोगों को चार साल से जांच के नाम पर राहत दी जा रही है ऐसे में कोर्ट ने आशीष से कई बार गवाही देने के लिए कहा साथ ही जुर्माने की राशि भरने के लिए कहा लेकिन आशीष अपनी जिद पर अड़ा रहा जिसके चलते कोर्ट ने जुर्माने की राशि नही भरने पर आशीष को जेल भेज दिया है अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होनी है।