Loading...
अभी-अभी:

तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 40 लोग घायल

image

Dec 24, 2018

बाल कृष्ण अग्रवाल : तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर आरएमके रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है हादसे में बस में बैठे सभी 40 लोग घायल हुए है जिसमे से आधा दर्जन लोगो को गंभीर चोटे आई है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और हादसे में घायल लोगो को इलाज के लिए पेंड्रा और सेनेटोरियम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल इंदौर के रहने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक 3 दिन पहले 3 जैन बस सर्विस की डबल डेकर बसों में सवार होकर लगभग 120 यात्री इंदौर से अमरकंटक होते हुए आज अमरकंटक से दर्शन कर उड़ीसा के पूरी भुवनेस्वर जा रहे थे तभी अमरकंटक से केंवची होते हुए बस करिआम के आगे बंजारी घाट से उतर रही थी तभी अनियंत्रित होकर लगभग 20 फिट खाई में गिर गई। हादसे में बस में बैठे लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई घायलो में ज्यादातर महिला बच्चे और बुजुर्ग थे।

घटना के बाद घायलों को 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गौरेला के एमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर सभी का इलाज जारी है वही हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर करने की बात कही जा रही है। हादसे में घायल सभी लोग इंदौर और इंदौर एयरपोर्ट,एमोजी लाइन,विकासनगर,अशोक नगर,इलाके के रहने वाले है हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के एसडीओपी पेंड्रा दलबल के साथ मौके में पहुचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित पेंड्रा भेजा है जहां उन्हें सामुदायिक भवन और धर्मशाला में ठहराय जाने की तैयारी की गई है।फिलहाल हादसे का कारण अभी सामने नही आया है पुलिस की माने तो पहले सभी घायलो का इलाज करना उनकी प्राथमिकता है।वही यात्रियों की माने तो गाड़ी घाट उतरते समय अनियत्रित हो गई और हिचकोले खाते हुए घाट में नीचे जा गिरी।