Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी जिले की बेटी साक्षी कुशरे ऑस्ट्रेलिया में दिखाएंगी खेल का जौहर

image

Dec 24, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले राघोपुर की बेटी साक्षी कुशरे सम्भाग स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर में दौड़ प्रतियोगिता मैं भाग लेने के बाद अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आस्ट्रेलिया में दौडकर  खेल का जौहर दिखाएंगे

जी हां। हम बात कर रहे हैं साक्षी कुशरे की। साक्षी का जन्म डिंडोरी जिले के राघोपुर गांव में हुआ । इनकी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी से हुई । साक्षी अपने पिता के साथ राजगढ़ जिले के खिलचीपुर चली गई जहां पर उसने हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण की पढ़ाई के साथ साथ साक्षी को श्रेय खेलकूद में भी माहिर है अभी साक्षी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा है साक्षी को नेशनल स्टूडेंट ओलंपिक गेम में गोधरा में द्वितीय स्थान हासिल हुआ इसके बाद और साक्षी का चयन ऑस्ट्रेलिया के लिए हुआ है जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। 

साक्षी अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए अपना पुलिस वेरिफिकेशन करवाने एसडीओपी कार्यालय शहपुरा पहुंची जहां उसने अपने पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन करवाया शहपुरा एसडीओपी लोकेश मार्को ने भी साक्षी के चयन पर शुभकामनाएं दी।         

बता दें कि आदिवासी जिला डिंडोरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अभी कुछ महीनों पहले  कुश्ती में माहिर दंगल गर्ल के नाम से मशहूर चांदनी कुंजाम ने कुश्ती खेल खेल कर जिले का नाम रोशन किया था अब साक्षी कुशरे आदिवासी डिंडोरी जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन करेगी।