Loading...
अभी-अभी:

पेण्ड्राः तीर्थ यात्रियों से भरी बस हुई सड़क हादसे का शिकार, बाल बाल बचे यात्री

image

Oct 9, 2019

विप्लव गुप्ता - मध्यप्रदेश व्यवहारी मऊ आश्रम से छत्तीसगढ़ के कसडोल आ रही तीर्थ यात्रियों से भरी जय सतनाम ट्रेवल्स की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस के खाई में गिरने से करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। चालक के अनुसार बस घाट में अचानक बंद हो गई, जिससे स्टेरिंग लॉक हो गई और यह हादसा हो गया। बिलासपुर पेण्ड्रा मार्ग के बंजारी घाट में तीर्थ यात्रियों को लेकर मध्यप्रदेश के व्यवहारी आश्रम से संत समागम घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक  अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। 

बस के अचानक बंद होने पर स्टेरिंग लॉक हो जाने से हुई दुर्घटना

हादसा काफी भीषण हो सकता था, पर अनियंत्रित होने के बाद बस जब सड़क से खाई में कूदी, बस की फ्रंट आईबीम टूट गई। जिससे सामने की दोनों चक्के निकल गए और बस की चेसिस जमीन में धंस गई जिसकी वजह से तेजी से नीचे जा रही बस वहीं रुक गई। यदि बस 10 फीट और नीचे जाती तो भयानक हादसा हो सकता था। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं पुलिस ने कसडोल निवासी बस ड्राइवर द्वारिका प्रसाद साहू का कहना है कि घटनास्थल के कुछ दूर पहले ही बस एक बार बंद हुई पर पुनः चालू हो गई। फिर अचानक इस घाट में बस बंद हो गई जिससे स्टेरिंग लॉक हो गई और ब्रेक भी काम करना बंद कर दिए। जिसकी वजह से दुर्घटना हुई।