Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. शिक्षा विभाग : निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी इंग्लिश पढ़ाने की तैयारी

image

Jun 10, 2018

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा अब निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी इंग्लिश पढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है इसके लिए बकायदा जिले में एक-एक ब्लॉक में दो-दो इंग्लिश की क्लास शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहली बार इंग्लिश कक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने प्राचार्यो की बैठक बुलाकर इसके लिए आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए है ताकि इंग्लिश मीड़ियम में पढ़ाने वाले शिक्षकों को न कोई परेशानी हो न ही प्रवेश लेने वाले बच्चों को पढ़ने में दिक्कत हो। 

प्रारंभिक कक्षाओं में एलकेजी से लेकर छठवीं तक की क्लासेस शुरू की जाएगी। साथ ही साथ इन क्लासों में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षक की भी नियुक्ति विभाग द्वारा की जाएगी। इस संबंध में जिले के शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद जिले में इंग्लिश की कक्षाओं को शुरू करने के लिए आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके चलते प्रत्येक ब्लाक में दो-दो कक्षाएं शुरू की जाएगी। जिसमें एलकेजी से लेकर क्लास 6 तक पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी और आने वाले समय में इसका विस्तार करने की भी योजना है। उनका कहना है कि इन इंग्लिश की क्लास में पढ़ाने के लिए अच्छे इंग्लिश टीचरों का भी चयन कर लिया गया है इसकी पढ़ाई के लिए बकायदा पूर्ण रूप से प्रशिखित शिक्षक जरूरी है और इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।