Jun 10, 2018
रमन सरकार युवाओं को स्मार्ट फोन बांटकर उन्हें हाईटेक करने की योजना बनाई है, केन्द्र के दिशा निर्देश के बाद युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को भी स्मार्टफोन देन की तैयारी शुरू कर दी गई है। रायगढ़ जिले में एक लाख से भी अधिक मोबाईल फोन महिलाओं को बांटे जाएंगे। जिला पंचायत में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है और बकायदा बैठक के जरिए अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं की लिस्ट तैयार करने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
निकाय क्षेत्र की महिलाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन
संचार क्रांति योजना के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन देने की इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें संचार क्रांति की जानकारी देने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है। दिल्ली से आए अधिकारी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र से लेकर नगरीय निकाय क्षेत्र की महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। अच्छी कंपनी के ये मोबाईल फोन बकायदा स्मार्टफोन की तर्ज पर अपडेट रहेंगे।
1 लाख 80 हजार महिलाओं को मिलेगा स्मार्टफोन
उनका कहना है कि पूरे जिले में 1 लाख 80 हजार महिलाओं को ये फोन बांटे जाने हैं। जिले की 282 ग्राम पंचायत के अलाव नगरीय निकाय क्षेत्रों को भी इसमें शामिल करके घर-घर में मोबाईल वितरण का काम किया जाएगा। मोबाईल फोन बांटे जाने से पहले बकायदा इसकी ट्रेनिग देने की भी तैयारी साथ-साथ चल रही है चूंकि मोबाईल में जीओ सिम लगाया जाएगा और इसके लिए कंपनी के कर्मचारी भी बताते हैं कि कैसे सिम को बांटने के बाद मोबाईल फोन को उपयोग करें साथ ही साथ इनकी डाटा संबंधी जानकारी भी महिलाओं को देंगे।
स्थानीय लोगों की स्मार्टफोन को लेकर राय
महिलाओं को स्मार्टं फोन वितरण के मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना क्रांति के इस दौर में महिलाओं को मोबाईल फोन बांटा जाना बेहद अच्छी बात है, आज महिलाओं को पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का मौका मिल रहा है और सरकार उन्हें स्मार्टफोन देकर और अधिक मजबूत करना चाहती है लेकिन उसके साईड इफेक्ट के बारे में बताया।








