Loading...
अभी-अभी:

छ.ग. में किसको बनाया जाए सीएम सभी कार्यकर्ताओं को फोन लगा कर पूछ रहे राहुल

image

Dec 12, 2018

राजनीति में मात्र जीत हासिल कर लेने से ही सबकुछ स्थाई और सहज नहीं हो जाता है, जीत के बाद पार्टी की तरफ से बड़े पदों पर लोगों को बिठाने के लिए भी काफी माथापच्ची करनी पड़ती है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिल तो गया है जिससे पार्टी में खुशी और जश्न का माहौल है ऐसे में राहुल गांधी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुनने के लिए कार्यकर्ताओं को फोन लगा रहे हैं।

कांग्रेस के हाथ बड़ी कामयाबी

वे कार्यकर्ताओं से फोन पर बात कर जानना चाह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में जनता को कौन पसंद है उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए पहली बार कांग्रेस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है ऐसे में राहुल ली अध्यक्षता में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस के विधायक दल के अलावा आम कार्यकर्ताओं की भी राय ली जा रही है।

90 में से 67 सीट पर जीत दर्ज

आपको बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 67 सीट पर जीत दर्ज की है भाजपा को छत्तीसगढ़ में सिर्फ 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है कांग्रेस की जीत का अंतर लगभग 10 प्रतिशत का है जो अपने आप में बहुत अहम् बात है जहाँ तक सूत्रों की खबर है, उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद पर बिठाया जा सकता है।