Loading...
अभी-अभी:

सीएम भूपेश बघेल गुरू घासीदास जयंती समारोह में हुए शामिल, राज्य की सुख समृद्धि की कामना की

image

Dec 31, 2018

रवि गोयल : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित जैतखाम केरा रोड पहुंचे और यहां आयोजित जिला स्तरीय गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्वेत ध्वज के साथ जैतखाम की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री का महामाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने लोगो को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास की जयंती 18 दिसंबर को गुरू पर्व के रूप में मनाया जाता है और यह पर्व 31 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलाना सिखाया है। बाबा गुरूघासी दास ने जाति विहीन समाज की परिकल्पना को सार्थकता प्रदान करते हुए मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया, बाबा गुरू घासीदास ने छत्तीसगढ़ी भाषा को भी आगे बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब किसान और मजदूरों की सरकार है। मात्र 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्ज माफ कर उनके चेहरों में नयी मुश्कान लायी गयी है। अब किसान भाई नयी उत्साह और उमंग से खेती-किसानी का कार्य कर सकेंगे। इसी तरह राज्य मंे धान की खरीदी 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिये गये क्राफ्ट लोन को भी माफ करने की विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सिंचाई बांधों में पानी होने पर गर्मी फसल के लिए पानी दी जाएगी। मवेशियों के लिए चारे की भी व्यवस्था होगी। गौठानों का बाउंड्रीवाल भी किया जाएगा। इससे किसानों को अनेक लाभ होगा। उन्होंने सभी के सहयोग से जन घोषणा पत्र के लक्ष्य को पूरा करने की भी बात कही।  कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिय,सांसद  कमला देवी पाटले,जिले के अधिकारी एवं विधायक मौजूद रहे।