Loading...
अभी-अभी:

जितनी सक्रियता से काम करेंगे पार्टी के लिए अच्छा होगा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

image

Jan 17, 2020

रायपुरः राजनीति में प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है, जहां आप नजर से ओझल हुए जनता आपको राजनीति से ओझल कर देती है। उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में आयोजित नगरीय निकाय में चुनकर आए जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में जीत का श्रेय आप सभी को जाता है। जीत जितनी बड़ी है, अपेक्षा भी अधिक है, तो जिम्मेदारी भी बड़ी है। छत्तीसगढ़ का कांग्रेस ने सभी नगर निगम जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। आपके लिए जरूरी है सभी के लिए काम करना है। सक्रियता बनाए रखना है। जितनी सक्रियता से काम करेंगे पार्टी के लिए अच्छा होगा। किसी गरीब के आंसू पोछने का काम करते है तो उसकी दुआ मिलती है। आपका जैसा आचरण होगा पार्टी की छवि वैसी होगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ छत्तीसगढ़ में सरकार लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, वैसे ही दिल्ली में बैठी सरकार तोड़ने की बात कर रही है। 5 साल प्रधानमंत्री मोदी का रहा जिसमें नोटबन्दी से परेशान किया गया। बीते कुछ महीने से अमित शाह का दौर था, जिसमे 370, सीएए, एनआरसी, से लोगों को परेशान किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि एक साल पूर्व प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों को जीतकर हमने छत्तीसगढ़ में इतिहास रचा है। जनमत का सम्मान करना है ताकि 5 साल बाद फिर चुनाव हो तो आप जीत कर आए।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा हम मात्र 5 साल के लिए सरकार में नहीं बैठे

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सभी से आग्रह है प्रदेश और नगरीय निकायों में हमारी सरकार बनी है। जनता ने हमारी सरकार बनाई है हमे उनकी सेवा करनी है। हम मात्र 5 साल के लिए सरकार में नहीं बैठे हैं। 15 से 20 साल हमे सरकार चलानी है। जिन्हें टिकट नहीं मिली, उन्हें शिकायत होगी। जिसे हम दूर करने का प्रयास करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बहुत से पार्षद पहली बार जीतकर आए हैं। कई पार्षद ऐसे हैं जो लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं। अपने साथ काम करने वालों से और जनता से जुड़कर रहेंगे, तो आगे भी जीत दर्ज करेंगें। अपने लिए काम करने वालों को पहचानिये और नए-नए चाचा, मामा से बचकर रहिए। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में कांग्रेस पक्ष के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और पार्षदों का सम्मान समारोह राजधानी के इंडोर स्टेडियम में हुआ। प्रदेश में कांग्रेस के साढ़े बारह सौ से अधिक पार्षद, दस महापौर, दस सभापति, 48 नगर पालिका में 38 नगर पालिका अध्यक्ष, 103 में 63 नगर पंचायत अध्यक्ष जीत कर आए हैं। नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि जो कांग्रेस से जीत के आये है, उन सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधयों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, अमर जीत भगत, उमेश पटेल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।