Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः सरपंच प्रत्याशी कर रहे नि:शुल्क चावल, शक्कर, मिट्टी तेल वितरण कर चुनाव का प्रचार

image

Jan 17, 2020

नगरिय निकाय चुनाव के बाद अब समय पंचायत चुनाव की ओर रुख मोड़ चुका है, जिसमें समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच उम्मीदवार आचार संहिता के नियमों को देखते हुए व नियमों का पालन कर बड़े ही दम ख़म से अपने चुनाव प्रसार कर अपनी किस्मत अजमा रहे है। ऐसे ही पंडरिया विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डालामौहा के आश्रित ग्राम भैसाडबरा में सरपंच प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) का सहयोग ले रहे हैं। जिसमें सोसायटी सेल्समेन आचार संहिता का उल्लंघन कर धडल्ले से सरपंच प्रत्याशी का सहयोग कर ग्राम पंचायत के समस्त राशन कार्ड धारकों को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क चावल, शक्कर, मिट्टीतेल वितरण कर चुनाव का प्रचार कर रहे है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाई का इंतजार

बता दें कि बीते मंगलवार को दौरे के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत के उम्मीदवार सरपंच प्रत्याशी व सोसायटी सेल्समेन की मिली भगत के चलते खुलेआम राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क चावल, शक्कर, मिट्टी तेल वितरण कर उम्मीदवार सरपंच प्रत्याशी प्रचार कर रहे है। सेल्समेन से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच प्रत्याशी सुरेश के कहने पर समस्त राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क सामाग्री वितरण किया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार को 150 हितग्राहियों को वितरण किया जा चुका है। देखना यह है कि प्रशासन आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले सरपंच प्रत्याशी और सेल्समेन के ऊपर क्या कार्यवाही करती है। सरपंच प्रत्यशी की ओर से राशन मुफ्त में बटवा रहे हैं। इसकी जानकारी नहीं है। वहां समूह द्वारा राशन का वितरण करते है। मुफ्त में राशन बट रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।