Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजेपी पर जोरदार पलटवार, दिया आरोपों का जवाब

image

Jun 6, 2019

हेमन्त शर्मा- सरकार द्वारा योजनाओ को बंद करने और नाम बदलने के भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कन्या विवाह योजना की बात है तो बजट में हम लोगों ने उसकी राशि में वृद्धि की। पिछली सरकार 15 हजार रूपये दे रही थी, उसे हम लोगों ने 25 हजार किया है। पिछली सरकार में हो क्या रहा था कि हर विभाग काम कर रहे हैं तो वो भी वहीं आँकड़े ला रहे और वो भी वही। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के अलावा कुछ तो किया ही नहीं है।

एक ही सड़क है जिसे पीडब्ल्यूडी बना रहा है और दूसरे लोग भी बना रहे हैं। सब पैसा आहरित हो रहा है। शिकायत होती थी लेकिन जांच नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा लेकिन यह बात भी सही है कि कन्या विवाह योजना यदि महिला बाल विकास का है तो फिर श्रम विभाग क्या करे। एक ही विभाग करे न, हमने उसको एक विभाग में किया। इसमें गलत क्या है।

छत्तीसगढ़ के अधिकरियों को छत्तीसगढ़ी भाषा समझ में आनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि नाम बदलने वाली बात है तो कोई नाम बदला नहीं गया है, लेकिन उसमें जोड़ा गया है। जैसे नवी मुम्बई कहते है महाराष्ट्र में, अगर नवी मुम्बई कह रहे हैं तो छत्तीसगढ़ में भी यदि नवा रायपुर बोल दे तो इसमें कोई तकलीफ उन्हें क्यों होती है। छत्तीसगढ़ी भाषा में यदि कोई नाम कारण है तो इनकी तकलीफ हो रही है। हम तो अधिकारियों से कह रहे है कि आप को यहां जनता के काम करना है तो उसकी भाषा को आप नहीं समझेंगे तो वो यदि कोई गांव या देहात का आदमी आता है और वो छत्तीसगढ़ी में बात करें और उसे अधिकारी न समझे। अगर उसकी भावना आप नहीं समझेंगे तो काम क्या करेंगे। इसलिए हमने निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ी भाषा समझे, बोल भले ही न पाए।