Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन अटल विकास यात्रा के दौरान बिलासपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर

image

Sep 5, 2018

अभिषेक सेमर : मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के द्वितीय चरण में 5 सितम्बर को बिलासपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 सितम्बर को दोपहर 3 बजे डोंगरगढ़ से प्रस्थान कर  03.40 बजे तखतपुर आएंगे। वे यहां आम सभा को संबोधित करेंगे। 

डाॅ. रमन सिंह इस दौरान 228 करोड़ रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। डाॅ. रमन सिंह इस दौरान विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी करेंगे। डाॅ. रमन सिंह तखतपुर से शाम 4.40 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे तिफरा आएंगे एवं यहां आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में और शाम 5.30 बजे स्वागत सभा में शामिल होंगे। 

इसके बाद डाॅ. रमन सिंह विकास रथ में शाम 6 बजे सवार होकर तिफरा से रवाना होंगे और बिलासपुर तक रोड शो करेंगे। डाॅ.रमन सिंह बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि 8 बजे से 8.30 बजे तक मीसाबंदियों से मुलाकात करने के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम कर अगले दिन 6 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन में प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।