Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास यात्रा के दौरान देंगे करोड़ों रुपये की सौगात

image

Jun 5, 2018

राजनांदगांव विकास यात्रा के दौरान मानपुर में होने वाली आमसभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह 327 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वह 54587 हितग्राहियों को 55 करोड़ रुपए की राशि की सामग्री का वितरण भी करेंगे। कलेक्टर भीम सिंह ने इस संबंध में मानपुर में सभास्थल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक  पार्किंग एरिया ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। 

करोंड़ों रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
विकास यात्रा के दौरान जिले नक्सल प्रभाव एरिया मानपुर में 95 करोड़ रुपए की लागत से 41 कार्यों का लोकार्पण होगा, इसी प्रकार 232 करोड़ रुपए की लागत से 114 कार्यों का भूमिपूजन होगा। लोकार्पित होने वाले प्रमुख कार्यों में 33 करोड़ रुपए की लागत से बनी अंबागढ़ चौकी समूह नलजल योजना, 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पांगरी से चौकी मार्ग पर शिवनाथ नदी में उच्चस्तरीय पुल, 7 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित मानपुर से ऊँचापुर सड़क निर्माण, नंदिया-बरारमुंडी मार्ग पर 6 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से शिवनाथ नदी में निर्मित पुल, टाटेकसा-खैरी मार्ग पर 3 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण शामिल है। प्रमुख कार्य जिनका मुख्यमंत्री भूमिपूजन करेंगे, उनमें 24 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कोहका-सीतागांव-औंधी-मुरूमगांव सड़क, 12 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बोरिया-मोहला सड़क, 12 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से मोहला-वासड़ी मार्ग पर पुल, परवीडीह भोजटोला मार्ग पर 10 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क, 10 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एकटकन्हार-भर्रीटोला मार्ग शामिल हैं। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 113 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पीएमजीएसवाय की 77 सड़कों का भूमिपूजन भी करेंगे। 

उज्जवला योजना का मिलेगा लाभ
इस अवसर पर 24 हजार 783 हितग्राहियों को आबादी पट्टा प्राप्त होगा। 17 हजार 694 किसानों को 15 करोड़ 89 लाख रुपए का धान बोनस वितरित किया जाएगा। इस मौके पर 3974 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास एवं 550 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा। 

हितग्राहियों को मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत विकास यात्रा के अवसर पर 4623 हितग्राहियों को सायकल वितरित की जाएगी। इस मौके पर 517 फड़मुंशियों को भी साइकिल वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना के अंतर्गत 2389 हितग्राहियों को औजार वितरित किए जाएंगे। बिहान योजना के अंतर्गत 228 समूहों की महिलाओं को चक्रीय निधि, बैंक लिंकेज आदि के रूप में 93 लाख रुपए की राशि का चेक भी दिया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।