Loading...
अभी-अभी:

पूर्व जनपद सदस्य पर लगा 15 लाख गबन का आरोप

image

Jun 5, 2018

कोटा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच चल रहे सियासी बवाल ने अब नया मोड़ ले लिया है दरअसल इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब जनपद के सीईओ हिमांशु गुप्ता अध्यक्ष लखन पैकरा सदस्य एवं सभापति अरविंद जायसवाल सहित कुछ अन्य सदस्यों ने कोटा थाने में जनता कांग्रेस नेता एवं उपाध्यक्ष के पति मनोज गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए लाखों रुपए लिए जाने की लिखित शिकायत की। 

कोटा थाने में सौपे गए शिकायती पत्र में जुलाई 2011 से 2013 के बीच केंद्रीय सहायता योजना के तहत रोजगार प्रशिक्षण हेतु कोरबा के एक एनजीओ ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड हाइजीन समिति के नाम से 15लाख 35 हजार रू.का फर्जी भुगतान  मनोज गुप्ता के नाम पर किए जाने का उल्लेख किया गया है। सोमवार को कोटा जनपद पंचायत में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक रखी गई। बैठक में चर्चा के बाद इस मामले पर FIR दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। 

जनपद अध्यक्ष लखन पैकरा ने बताया कि लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा होने की वजह से मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई जा रही है, वहीं इस पूरे मामले को उपाध्यक्ष पति एवं जनता कांग्रेस के नेता मनोज गुप्ता से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता का तबादला आदेश जारी होने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में पद और प्रतिष्ठा की लड़ाई चल रही है। जिसमें पहले अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन जिला प्रशासन को दिया वहीं दूसरे ही दिन उपाध्यक्ष ने कुछ सदस्यों के समर्थन से अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कलेक्टर को सौंपकर नहले पर दहला जड़ दिया है। 

अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन के बाद यह नई कहानी सामने आई है, जिसमें जनपद अध्यक्ष और सीईओ ने सदस्यों के साथ मिलकर उपाध्यक्ष पति मनोज गुप्ता पर 15 लाख 35 हजार रू.फर्जी एनजीओ के नाम पर गबन करने का आरोप लगाते हुए कोटा थाने में लिखित शिकायत की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करती है या एक बार फिर इस मामले मे कोई राजनीतिक दांव पेंच आ जाता है।