Loading...
अभी-अभी:

सीएम कौशल विकास योजना: छात्रों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, 40 युवाओं ने छोड़ी एकेडमी

image

Jun 12, 2018

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सशक्त बनाने की कवायद सरकार द्वारा जारी है इसी के तहत राजिम के ग्राम कौंदकेरा में SIS एकेडमी द्वारा सुरक्षाकर्मियों के लिए ट्रेनिंग दी गई, जिसमें 30 से 40 युवाओं के अचानक वापस चले जाने व 3 युवाओं के आत्महत्या के मामले उजागर होने के बाद हमारे संवाददाता ने ट्रैनिंग सेंटर की पड़ताल की।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने फिंगरेश्वर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कौंदकेरा में लाइवलीहुड कॉलेज संचालित है यह कॉलेज बेहद गंभीर मामले के सुर्खियों में है, जानकारी के अनुसार मैनेजमेंट से परेशान कुछ छात्रों ने खुदकुशी की कोशिश की है साथ ही एसआईएस की ट्रेनिंग से पहले ही छात्रों 50 से छात्रों के कॉलेज छोड़ देंने का मामला उजागर होने के साथ एसआईएस कमांडेंट के ऊपर प्रताड़ना, मूल दस्तावेज रखने जैसे गंभीर आरोप लगे है।

हमारे संवाददाता लाइवलीहुड कॉलेज में पड़ताल करने पहुची ये जानने की आखिरकार छात्रों ने क्यों आत्महत्या की कोशिश की और एक साथ 50 से अधिक छात्र क्यो वापस चले गए क्या वाक़ई में एसआईएस के ट्रेनिंग सेंटर में प्रताड़ित किया जाता है तो यहां करीब सैकड़ो छात्र ट्रेनिग ले रहे थे जब छात्रों से हम ने प्रताड़ना, मूल दस्तावेज रख लेने वाले सवाल किए तो कहा कि ऐसा यहां कुछ नही होता है, जो छात्र वापस गए है शायद उनको ट्रेनिग में इंट्रेस्ट नही था, साथ ही जो आत्महत्या वाली बात है तो एक ही लड़का हंगामा मचा रहा था, इस पूरे मामले पर एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेट राजीव शाह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि जो छात्र गए है वे नए बेच के थे जो ज्वाइनिंग भी नही लिए थे, कारण बताते हुए कहा कि एक छात्र आईकार्ड की मांग करते हुए हंगामा कर आत्हत्या की बात कह रहा था जिससे देख नए छात्रों का ट्रेनिंग से मन बदल गया और वे वापस चले गए। 

कमांडेंट ने पूरे मामले पर जांच करने की बात कही है, अब सवाल यह उठता है की अगर ट्रेनिंग में छात्रों को प्रताड़ित किया गया है तो पुराने छात्र यहां ट्रेनिंग क्यो ले रहे है, बहरहाल हमारी पड़ताल में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों ने प्रताड़ित या मूल दस्तावेज रखने वाली बातों को सिरे से खारिज कर दिए है।