Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों व लोगों से की पैरा दान करने की अपील

image

Nov 25, 2019

ग्राम बहेरा लिमाही चौक में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के धमधा राज के 74वें वार्षिक अधिवेशन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से गौठान हेतु पैरा दान करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि खेत में पैरा को जलाने से धरती की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। धान के अपशिष्ट से हम वर्मी कम्पोस्ट एवं खाद बना सकते है। इससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने गौठान योजना के संबंध में कहा कि यह योजना सरकार के साथ-साथ इसमें गांव वालों की भी सहभागिता है। प्रदेश सरकार प्रत्येक गौठान समितियों को प्रति माह 10-10 हजार रूपए प्रदान करेगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बड़े से बड़े पद पर पहुंच जाए तो हमें अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए। आज बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने की बहुत ही जरूरत है। बड़ो का आदर सम्मान करना हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परम्परा है।

डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा रचित अरपा पैरी के धार महा नदी हे अपार, को राजगीत घोषित

गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के तीज-त्यौहार पर अवकाश घोषित कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जीवित एवं संरक्षित रखने का प्रयास किया है। राज्य सरकार द्वारा डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा रचित अरपा पैरी के धार महा नदी हे अपार, को राजगीत घोषित किया है। गृहमंत्री ने सामाजिक अधिवेशन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। विधायक छाबड़ा ने कहा कि मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का आज 74वां अधिवेशन है। यह हम सबके लिए गौरव का भी विषय है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित हुए है। मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप भिंभोरी को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की है। अंचल के लोग मुख्यमंत्री का इसके लिए आभार प्रकट किया। साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा ने समाज प्रमुख डॉ. रामकुमार सिरमौर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सामाजिक भवन के लिए ग्राम पंचायत भालेसर की सरपंच देवकुमारी वर्मा ने एक लाख 21 हजार रूपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अध्यक्ष बबला वर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।