Loading...
अभी-अभी:

राजधानी रायपुर पीलिया की चपेट में है

image

Apr 30, 2018

रायपुर जिले के मोवा में पीलिया का कहर जारी है अब पीलिया से एक और मरीज़ की मौत मोवा आमासिवनी में हो गई है यहां 35 वर्षीय महंत सोमेश दास की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि वे पिछले एक हफ्ते से पीलिया से पीड़ित थे और उनका इलाज 2 दिनों से एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

बताया जा रहा है कि सोमेश दास का पीलिया इतना बिगड़ गया था कि उनके लिवर में सेप्टीसिमिया हो गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई उनके 2 बच्चे हैं अब तक राजधानी में 6 लोगों की मौत पीलिया से हो चुकी है इससे लोगों में दहशत का माहौल है अभी पिछले हफ्ते ही मोवा के प्रेम यादव की मौत हो गई एक नवविवाहिता की मौत भी पिछले हफ्ते ही जॉन्डिस से हुई।

इससे पहले भी राजधानी में 3 महिलाओं की मौत पीलिया से हो चुकी है इससे पहले अलका लिमजे नाम की महिला, जो कांपा की रहने वाली थी, उसकी मौत पीलिया से हो गई थी उसका इलाज बालाजी अस्पताल में चल रहा था वहीं पीलिया से एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई थी दूसरे केस में जुड़वां बच्चों को जन्म देकर भी एक प्रसूता ने दम तोड़ दिया था इसे भी पीलिया था।

वहीं मोवा में रहनेवाले लोगों का गुस्सा नगर निगम के खिलाफ फूट पड़ा है उन्होंने कहा कि निगम की टीम सिर्फ जांच करके चली जाती है कुछ करती नहीं है उन्होंने कहा कि यहां पाइपलाइन गंदगी में है पानी गंदा आ रहा है और बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है।