Loading...
अभी-अभी:

खाद्य विभाग की साईट को हैक कर फर्जी राशन कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में

image

Jul 27, 2018

चन्द्रकांत देवांगन - दुर्ग खाद्य विभाग की साईट को हैक कर फर्जी राशन कार्ड बनाने  का मामल सामने आया है जहाँ अज्ञात आरोपियों के द्वारा बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड बना लिया गया  है अज्ञात आरोपियों द्वारा बनाये गए फर्जी राशन कार्ड का खुलासा खुद दुर्ग खाद्य नियंत्रक ने किया है खाद्य नियंत्रक के जांच के दौरान बंधुवा मजदूर के नाम पर कार्ड बनाये जाने का मामला सामने आया जिसपर जब गहन जांच की गई तब कही इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

380 राशन कार्ड फर्जी

खाद्य नियंत्रक सी .पी.दीपांकर ने सिटी कोतवाली ठाणे में लिखित शिकायत किया है कि खाद्य विभाग का साइड हैक कर 15 मई से 22 जून के बीच बनाये गए राशन कार्डो की गणना किया गया तो खाद्य विभाग के साइड से कुल 766  राशन कार्ड ऑनलाइन बनाया जाना उजागर हुआ है जिसमे खाद्य विभाग के आई पि एड्रेस से 386 कार्ड ही बनाया गया था लेकिन शेष 380 कार्ड किसी अन्य आई पी एड्रेस से विभाग के साइड हैक कर बनाने का खुलासा किया गया है।

आई टी एक्ट का मामला पंजीबद्ध

खाद्य अधिकारी के अनुसार सभी राशन कार्ड भिलाई नगर निगम क्षेत्र से सम्बन्धित है फिलहाल सभी ऑनलाइन बने फर्जी राशन कार्ड को खाद्य विभाग के साईट से डिलीट किया जा चुका है इस खुलासे के बाद से प्रदेश के सभी खाद्य विभाग के साईट पर अब नइ व्यवस्था के साथ कार्य किये जा रहे है अब साईट खोलने पर पासवर्ड डालने के बाद एक OTP जनरेट होने पर ही साईट खुलने की व्यवस्था कर डी गई हैबहरहाल इस मामले में पुलिस ने आई टी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।