Loading...
अभी-अभी:

पुलिस और आम लोगो के बीच विश्वास कायम रखने के लिए हमर पुलिस हमर संग के कार्यक्रम का आयोजन

image

Jul 27, 2018

रमेश सिन्हा - कार्यक्रम में लोगों को जागरुक करने आए स्पेशलिस्ट विनित कुमार झा रांची से महासमुंद आए हुए है यह साइबर पीस फाउंडेशन नेशनल लेवल का है इस कार्यक्रम में भारी संख्या निजी  स्कूली व सरकारी स्कुल के  छात्र-छात्राएं भी शामिल है उनके साथ कुछ परिजन भी मौजूद है जिन्हें पुलिस और लोगों के बीच का महत्व मसझाया जा रहा है जिससे पुलिस और लोगों के बीच समन्वय अच्छा बन सके कार्यक्रम के माध्यम से हो अपराध को कैसे कम किया जा सकता है इसका गुर बच्चों को बताया जा रहा है।

चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

बच्चों को खुद पर आत्मनिर्भर होकर कैसे अपनी सुरक्षा करना है इन सब के बारे में विस्तार से बताया गया पुलिस मान रही है कि प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध को हम सब एक साथ मिलकर कम कर सकते है इसके लिए पुलिस और आम जनता को एकजुट होकर साइबर अपराध को कम करना होगा उनके इस जागरुकता अभियान को देखते हुए जिले के लोग कार्यक्रम में आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे है और लोगों को जागरुक करने को कह रहे है।

क्राइम से बचाव के उपाय की विस्तृत जानकारी दी गई 

पुलिस ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी के अभाव में हम गलती कर बैठते हैं जिससे अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं साइबर क्राइम में मोबाइल फोन, कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है इन तकनीकि उपकरणों का उपयोग कर साइबर अपराधी हैक करते हैं हमारी पहचान चुराई जाती है व इसका दुरुपयोग कर हमारा नुकसान किया जाता है ई-मेल, मोबाइल मैसेज, फोन करके, लॉटरी के जरिये, सिम कार्ड स्वैपिंग, एटीएम. एटीएम एक्सचेंज, जाली बैंक अधिकारी, जाली इंश्योरेंस एजेंट, फेसबुक में फोटो डालकर हमें साइबर क्राइम कर फंसाया जाता है इस दौरान इन तमाम क्राइम से बचाव के उपाय की विस्तृत जानकारी दी गई