Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः सड़कों पर मवेशियों ने बनाया अपना डेरा, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी

image

Aug 19, 2019

शशिकांत डिक्सेना- एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के अंतर्गत मवेशियों को एक जगह इकट्ठा रखने का प्रबंध कर रही है। दूसरी तरफ सड़कों पर मवेशियों ने डेरा डाल रखा है। जगह-जगह मवेशी बैठे या खड़े दिखी देते हैं, जिससे आवागमन में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सड़क पर अपना डेरा जमाए इन मवेशियों को मालिक रखें या फिर इन्हें योजना अंतर्गत बनाए गए स्थान पर रखें।  

शासन-प्रशासन में इस समस्या के निदान के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं

आपको कोरबा जिले के कटघोरा नगर का हाल बता रहे हैं। कैसे मवेशियों का जाल फैला है, कटघोरा नगर में शाम ढलने के बाद आवारा मवेशियों का मुख्य सड़क ही आशियाना बन जाता है। यह नगर कई नेशनल हाइवे को जोड़ता है। लिहाजा यहां से मुसाफिरों का आना-जाना लगा रहता है। मुसाफिर अनजान होते हैं कि इस नगर में ट्रैफिक से ज्यादा खतरा ना होकर, आवारा मवेशियों का खतरा अधिकतम रहता है। इसके कारण कई मुसाफिर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इन आवारा मवेशी या कहे इन मवेशियों के मालिक की लापरवाही की वजह से, यह जानवर सड़क को आशियाना बनाने पर मजबूर हैं। शासन-प्रशासन में इस समस्या के निदान के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। निश्चित ही शासन प्रशासन को चाहिए कि इस छोटी लेकिन समय आने पर भयावाह रूप लेने वाली समस्या का निराकरण कर इन आवारा मवेशियों को उनके सही आशियाने तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए।