Loading...
अभी-अभी:

दूषित गैस व कैमिकल से सब्जियां फसल नष्ट, उद्योग को बंद करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

image

Aug 18, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : रायगढ़ जिले के ग्राम देलारी स्थित गुरुश्री इंड्ट्रीज के दूषित गैस व केमिकल जल छोड़े जाने से ग्रामीणों की सब्जियां फसल नष्ट व जीना दूभर होने के कारण उद्योग को बंद करने हेतु जिला पर्यावरण अधिकारी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। गुरुश्री उद्योग देलारी विकासखंड जिला रायगढ़ में स्थित उद्योग द्वारा दूषित गैस एवं दूषित जल छोड़ा जा रहा है जो कि किसानों के खेतों में बहा रहा है। जिससे सारे सब्जियां फसल जलकर नष्ट हो जा रहे हैं। एवं दुर्गंध बदबूदार गैसों से जीना दुभर हो रहा है जिससे अनेक बीमारियां होने की संभावना है।

अतः प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं उद्योग को बंद करने आवेदन दिया गया।क्षेत्रीय अधिकारी छ ग पर्यावरण संरक्षण मंडल रायगढ़ के निर्देशानुसार तथा ग्राम देलारी के शिकायत पत्र क्रमांक 1696 14.8.2019 के तहत आज दिनांक 16.8.19 को उद्योग प्रतिनिधि श्री संजय यादव महाप्रबंधक एवं ग्राम देलारी के निवासियों के साथ शिकायत का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों द्वारा गुरु श्री इंडस्ट्रीज़ ग्राम देलारी तहसील रायगढ़ द्वारा दुर्गंध व दूषित जल ग्रामीणों के खेत से छोड़े जाने के कारण ग्रामीणों की फसल एवं सब्जियों का नुकसान हुआ है। फसल,सब्जियां का नुकसान के संबंध में उचित मुआवजा पटवारी के प्रतिवेदन के अनुसार देने पर सहमति बनी है तथा ग्रामीणों द्वारा उद्योग को बंद करने की मांग की गई है।