Loading...
अभी-अभी:

चेन स्नेचिंग कर रहे युवक को महिला ने लगाई पछाड़, लुटेरा गिरफ्तार

image

Jul 27, 2018

हेमंत शर्मा - राजधानी के कोतवाली थाना अंर्तगत कालीबाड़ी मंदिर के पास एक युवक महिला के साथ चेन स्नेचिंग करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान महिला ने बहादुरी दिखाते हुए युवक के बाल पकड़कर पछाड़ लिये जिसके बाद नजदीक में पेट्रोल पंप में काम कर कर्मचारियों की मदद से लुटेरे को पकड़ लिया गया इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है

सुबह मंदिर के लिए निकली प्रमिला सिंह अपने गले में 5 तोले का मंगलसूत्र पहनी हुई थी उसी दौरान पीछे से एक लुटेरा आया और चेन खींचने लग गया महिला ने बहादुरी दिखाते हुए युवक के बाल पकड़ उसे जमीन पर पटक दिया महिला जोर-जोर से आवाज देने लग गई आप-पास पेट्रोल पंप में मौजूद लोगों ने देखा तो तत्काल महिला के पास पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी युवक मोहम्मद जुबैर को पड़ककर थाने ले आई है उससे पूछताछ कर रही है।

आरोपी मूलतः गुजरात राजकोट का रहने वाला है

शुरूआती पड़ताल के बाद पता चला है कि आरोपी मूलतः गुजरात राजकोट का रहने वाला है और रायपुर में वह चार साल से रह रहा है बताया जा रहा है कि आज की चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के पहले आरोपी पिछले तीन दिनों से महिला की रेकी कर रहा था और आज मौका मिलते ही हाथ साफ करने की कोशिश की जिसे महिला की बहादुरी ने नाकाम कर दिया।

पूछताछ में हो सकता है कि किसी बड़े गैंग का खुलासा

पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ कोई और युवक तो नहीं था पूछताछ में हो सकता है कि किसी बड़े गैंग का खुलासा हो जाए फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है वहीं अब महिला की बहादुरी को देखते पुलिस महिला का सम्मान करने की बात कह रही है।