Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों को परेशान होता देख जनपद सदस्य ने सफाई अभियान चलाकर हटवाया कीचड़

image

Jul 27, 2018

सुरेश नागर : मानसून के सक्रिय होने के साथ ही क्षेत्र में रोजाना बारिश का दौर जारी है, प्रतिदिन हो रही बारिश से राजगढ़ जिले के बड़े गांवो में शुमार कोटरीकलां में जगह-जगह कीचड़ पनपा हुआ है जिससे निकलने वाले वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों की परेशानी को देखते हुए गुरुवार को जनपद सदस्य बसारत खान ने कीचड़ को साफ करने का बीड़ा उठाया और अपने व्यय से जेसीबी मशीन की सहायता से सड़कों पर जमे कीचड़ को साफ करवाने का काम किया। ज्ञात हो की बारिश की वजह से गांव के मुख्य मार्ग कीचड़ और गंदगी से सने हुए नज़र आ रहे हैं। जिस कारण गांव में मच्छरों और कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ता जा रहा है साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीज भी हर घर में देखने को मिल रहे हैं। गांव के बिजली घर, मुक्तिधाम, झाड़ला रोड का मुख्य मार्ग, हनुमान जी के मंदिर के समीप तथा सुकड़ नदी के तट पर और हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच मार्ग पर हो रहे कीचड़ को जेसीबी मशीन की सहायता से साफ करवाया।

जनपद सदस्य बसारत खान द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में लोगों के घरों के सामने पड़े घुडो-रोड़ियो के हटने से मोहल्ले के लोगों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी। दरअसल गांव के सिलावटपुरा मोहल्ला और हरिजन कॉलोनी के रास्ते पर कुछ ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर मवेशियों के खाने के बाद बचने वाले घास फूस के घुडे लगा रखे हैं जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि तेज हवा के चलने से पूरा कचरा लोगों के घरों में घुस जाता है और दिनभर यही परेशानी होती रहती हैं। पहले भी कई बार ग्राम पंचायत के कर्मियों ने अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर इन के घुडे हटवाए थे मगर यह कुछ दिनों बाद फिर से वहां पर कब्जा करने लगे। बारिश के दिनों में यह परेशानी ज्यादा बढ़ने लगी तब ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जनपद सदस्य बसारत खान ने घुडो को भी जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया।