Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः ठग गिरोह ने अपने झांसे में लेकर बैंक अकाउंट से पैसे की ठगी

image

Sep 12, 2019

मनोज यादव - शहर में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय है जो अपने जाल में फंसा कर लोगों के मेहनत की गाढ़ी कमाई को सेकंड भर में ही पार कर देते हैं। कुछ दिनों पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए दो लोगों को लाखों रुपए इनाम के तौर पर देने के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया था, लेकिन उनकी सूझबूझ से वो ठगी कर शिकार होने से बच गए थे। एक और इसी तरह का नया मामला सामने आया है, जिसमें साईं इवेंट के कलाकार सत्या जयसवाल को ठग गिरोह ने अपने झांसे में लेकर बैंक अकाउंट से पैसे की ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की है।

अंजोर रथ योजना के तहत साइबर सेल से ठगी की जानकारी लोगों

पुलिस की माने तो अंजोर रथ योजना के तहत साइबर सेल से ठगी की जानकारी लोगों को दी जा रही है, ताकि वह ठगी का शिकार ना हो सकें, लेकिन इसके बावजूद भी पढ़े लिखे लोग ठग गिरोह के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। पीड़ित की माने तो ठगी करने वाले ने पहले जगराता करने के नाम पर एडवांस पैसा देने की बात कहते, उसने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। इस लिंक को क्लिक करने को कहा, उसके बाद उसके अकाउंट से 10000 कट गए। जब उसने इसकी शिकायत उस ठग गिरोह से की तो उनका कहना था कि 4 मुल्कों की पुलिस भी उसे नहीं पकड़ सकती।