Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः पुलिस बल भर्ती प्रक्रिया में रिजल्ट में हो रहे विलम्ब को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा चक्काजाम

image

Aug 6, 2019

चंद्रकांत देवगन- जिला पुलिस बल भर्ती प्रक्रिया में रिजल्ट में हो रहे विलम्ब को लेकर अभ्यर्थियों ने बस स्टैंड के पास चक्काजाम कर प्रदर्शन किये। प्रदेश भर से आये अभ्यर्थियों ने दुर्ग राजेंद्र पार्क से कलेक्ट्रेड तक रैली के रूप में निकले। बस स्टैंड के पास अभ्यर्थियों ने दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग में चक्काजाम कर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। अभ्यर्थियों की माने तो राज्य सरकार ने जिला पुलिस बल भर्ती 2017-18 में 2259 पदों के लिए भर्ती निकली गई थी, जिसमें 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फिजिकल और शाररिक की परीक्षा दिया, लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया।

अभ्यर्थियों ने दी आगे उग्र आन्दोलन करने की चेतवानी

अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में कोर्ट ऑफ़ कटेम्ट लगाने के बाद 60 दिनों में रिलज्ट जारी करने का आदेश जारी किया गया लेकिन 60 दिन बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया है। अभ्यर्थियों ने इस पहले भी रायपुर में कई बार प्रदर्शन करने के बाद राज्य शासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। वहीं अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री के पास फीचर देखने और हरेली तिहार मनाने का समय है लेकिन अभ्यर्थियों के आन्दोलन पर ध्यान देने का समय नहीं। अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से कहा है कि उनकी मांगे है कि 7 दिवस तक परीक्षा परिमाण घोषित नहीं होती है तो आगे उग्र आन्दोलन करने की चेतवानी दिया है।