Loading...
अभी-अभी:

मेहगांवः फूड विभाग की टीम का छापा, बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध जब्त

image

Aug 6, 2019

दिनेश शर्मा- तहसीलदार मीना गौर ने फूड विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से दो दूध डोरियों पर छापा मारा। इन डेयरियों से बड़ी मात्रा में दूध जब्त हुआ है। जिसमें से लगभग 100 लीटर दूध में तो कीड़े और कचरा पड़ा हुआ मिला। जिसको मौके पर नष्ट करवाया गया। दरअसल जिले में बड़े पैमाने पर नकली दूध और मावा का कारोबार होता है। हाल ही में अपर कलेक्टर द्वारा तीन डेयरी संचालकों पर इक्कीस लाख रुपये का जुर्माना किया गया, क्योंकि लैब जांच में इन डेयरियों का दूध अमानक पाया गया था। जिसके बाद लगातार जिलेभर में डेयरियों पर सैंपलिंग की कार्यवाही चल रही है।

दूध में कीड़े और कचरा पड़ा हुआ मिला जिसे तहसीलदार द्वारा मौके पर नष्ट करवाया

नकली दूध और एक्सपायर हुये दूध जो कि मानव जीवन के लिए काफी घातक है। इस तरह से किये गये अमानक दूध को बेचने से रोकने के लिए फूड विभाग की टीम प्रत्येक दूध विक्रेता की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। इसी के चलते आज मेहगांव कस्बे में पाल डेयरी और अनुष्का डेरी पर छापामार कार्रवाई कर दूध के सैंपल जब्त किए गए। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। साथ ही बड़ी मात्रा में दूध में कीड़े और कचरा पड़ा हुआ मिला जिसे तहसीलदार द्वारा मौके पर नष्ट करवाया गया। वहीं एक डेयरी पर रिफाइंड की भरी हुई और खाली पैकेट मिले और नकली दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाला पाउडर भी मिला जो की डेयरियों पर नहीं होना चाहिए।