Loading...
अभी-अभी:

नोटबंदी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई रणनीति

image

Nov 21, 2016

रायपुर। नोटबंदी के मुद्दे पर विधानसभा में कांग्रेस के कड़े तेवर अब सड़क पर भी नजर आयेंगे। आज शाम कांग्रेस ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है। पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीेएस सिंहदेव की मौजदूगी में होने वाली इस बैठक में नोटबंदी के मुद्दे पर सड़क पर उतरने का ऐलान किया जायेगा। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर व्यापारिक प्रतिष्ठान व व्यापारियों के साथ मिलकर कांग्रेस बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इससे पहले भूपेश बघेल ने पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आमलोगों को जो परेशानी हो रही है। उसे लेकर वो सड़क पर उतरेगी। वहीं यूथ कांग्रेस भी अपने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेने जा रही है। इस बैठक में आंदोलन की रणनीति को लेकर चर्चा की जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल बैठक में खास तौर पर मौजूद रहेंगे।