Loading...
अभी-अभी:

सड़के बदहाल, राहगीर-किसान परेशान

image

Nov 21, 2016

सतना। सरकार के उपेक्षित रवैये के चलते धर्मनगरी चित्रकूट की सड़के बदहाल हो गयी है। पिछले 7 वर्षों से बन रही सड़क के कई ठेकेदार बदल गए पर सड़क की हालत सुधरने की बजाय और बदतर हो रही है। सतना से मझगवां तक रोड बनाने के बाद ठेकेदारों ने मझगवां से चित्रकूट रोड को उखाड़कर खेतों की मिट्टी डाल दिया, जिससे अब सड़क पर चलना दूभर हो गया है। इतना ही नहीं सड़क में उड़ रही धूल से आए दिनों सड़क हादसे हो रहे हैं। रोड की डस्ट से किसानों की फसलें भी चौपट हो रही हैं। इस सबके बावजूद शासन प्रशासन के अधिकारी ठेकेदारों से कमीशनखोरी के चलते लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

पिछले 7 वर्षों पूर्व दिलीप बिल्डिकॉन, टॉप बर्थ कंपनी को सतना से चित्रकूट सड़क निर्माण का काम मिला किन्तु कंपनी सतना से मझगवां तक रोड बनाने के बाद सरकार की मर्जी से टोल टैक्स वसूलने लगी और मझगवां से चित्रकूट सड़क को उसी हाल में छोड़कर कुछ दिन बाद कंपनी डिफाल्टर हो गयी। आम जनता एवं साधू संतों के आक्रोश के बाद विगत 2 वर्षों पूर्व तत्कालीन प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के करीबी रीवा की एक कंपनी को फिर 111 करोड़ में मझगवां- चित्रकूट रोड का ठेका थमा दिया गया जो अब कंपनी के ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं । यहाँ तक कि चित्रकूट के संतों ने सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा करने को लेकर सरकार को कई बार आगाह किया और आंदोलन की भी चेतावनी दे दी है पर सरकार और ठेकेदार पर कोई असर नहीं पड़ रहा जबकि आम जनता में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।   - स्वराज रिपोर्टर, रामनरेश श्रीवास्तव, चित्रकूट