Loading...
अभी-अभी:

खबर का असर, छ.ग. व ओडिसा के बीच जमीन विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया शुरु

image

Jun 22, 2018

छत्तीसगढ और ओडिसा के बीच सामने आये जमीन विवाद को सुलझाने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है, कल स्वराज न्यूज चैनल पर प्रमुखता से खबर दिखाये जाने के बाद दोनो राज्यों के राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है, छत्तीसगढ की तरफ से गरियाबंद जिले के देवभोग एसडीएम अपने अमले के साथ जांच में शामिल हुए, वहीं ओडिसा की तरफ से नुआपाडा कलेक्टर पुमा टुडु के मौका निरीक्षण के बाद वहां का राजस्व अमला जांच के लिए पहुंचा, दोनों राज्यों के राजस्व अधिकारियों ने मिलकर जांच शुरु की, जांच के दौरान जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने वाले गरियाबंद के गुरजाबहाल और ओडिसा के नुआमालपाडा के किसान भी मौके पर मौजूद रहे, जॉच देर रात तक चलती रही, हालांकि अभी तक जांच पूरी नही हुई और ना ही ये पता चल पाया है कि किसने किसकी जमीन पर कब्जा किया है।

अधिकारियों ने आज फिर मौके पर पहुंचकर जॉच जारी रखने की बात कही है, गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के गुरजाबहल गॉव से लगी जमीन पर कुछ दिन पहले ओडिसा के राजस्व अधिकारियों ने नापजोख कर उस जमीन को ओडिसा के किसानों का बताया था, इसके बाद दोनों राज्यों के किसानों नें विरोध पैदा हो गया था, स्वराज न्यूज चैनल पर खबर दिखाये जाने के बाद अब इस मामले को सुलझाने की प्रक्रिया शुरु हुयी है।