Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र कल से, इन मुद्दों पर कांग्रेस करेंगी घेराव

image

Nov 14, 2016

रायपुर। राज्य सरकार के खिलाफ इस बार शीतकालीन सत्र में कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था, अनुसूचित जाति के युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, बारिश से बिगड़े हालात और महिला अत्याचार व उत्पीड़न के साथ-साथ ताड़मेटला कांड पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति कांग्रेस ने इस दफा शीतकालीन सत्र के लिए तैयार की है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने पांच स्थगन के साथ-साथ करीब 20 ध्यानाकर्षण लाने की भी तैयारी की है। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के मुताबिक कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को 5 दिन के सत्र में घेरने की रणनीति तैयार की है। हालांकि ये माना जा रहा है कि पहले ही दिन कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ स्थगन लायेगी। इधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने साफ कर दिया है कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब सरकार देने के लिए तैयार है। 5 दिन के सत्र को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारी कर ली है। ऐसे में जो भी सवाल सरकार के सामने आएंगे उसका जवाब जरूर दिया जायेगा। वहीं संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने विपक्ष को अपनी मानसिकता से ऊपर उठने की नसीहत दी है। चंद्राकर ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए एक आईजी का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है।