Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः मुख्यमंत्री पहुंचे सरगुजा, वितरण किया वन अधिकार पट्टा

image

Jun 4, 2019

राम कुमार यादव- छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय सरगुजा दौरे में अम्बिकापुर पहुंचे। सुबह रायपुर से रवाना होकर सीएम जिले के दरिमा हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव और शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह के अलावा सरगुजा के लगभग सभी विधायक मौजूद थे। इधर स्वागत और लोगों से मुलाकात के बाद सीएम सीधे अम्बिकापुर के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने सैकडों हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया।

हर वैध हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा दिया जायेगा

लोकसभा चुनाव की व्यवस्ता के बाद छत्तीसगढ के सीएम अब पूरी तरह एक्सन मोड़ में आ गए हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिला मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय के सर्किट हाउस में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में सीएम ने सरगुजा जिले के 301 किसान हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया। खास बात ये रही कि 136 गैर आदिवासी परिवार के लोगों को भी वन अधिकार का पट्टा दिया। इतना ही नहीं वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के बाद सीएम ने अपने चिरपरिचित अंदाज में किसानों के साथ फोटो सेशन किया और मौजूद हितग्राहियों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में वन अधिकार पट्टे के नाम पर किसानों और हितग्राहियों को केवल ठगा गया है, लेकिन अब हर वैध हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे से कोई वंचित नहीं कर सकता है। इधर मीडिया से चर्चा के दौरान भी सीएम ने अपनी सरकार के वन अधिकार पट्टा वितरण के संबध में जानकारी दी।

हितग्राहियों ने पट्टा पाकर खुशी जाहिर की

अम्बिकापुर के स्थानिय सर्किट हाउस में आयोजित वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में सीएम के साथ स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव , स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने भी उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया और आने वाले दिनों में वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्यक्रम चालू रखने का आश्वासन भी दिया। इधर पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे हितग्राहियों ने पट्टा वितरण औऱ सरकार द्वारा किए गए वादों को निभाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया। ऐसे में जब हमने वन अधिकार मिलने वाले हितग्राहियों से उनकी खुशी के बारे में जानने की कोशिश की तो सबने भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की और वन अधिकार के रुप में मिले पट्टे को लेकर खुशी जाहिर की।

विधानसभा चुनाव फतह करने और मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल पहले भी सरगुजा जिले के दौरे मे आ चुके हैं। लेकिन इस बार वो फुरसत मे अम्बिकापुर पहुंचे है। और उन्होने विकास के कार्यो के साथ ही हर वर्ग से मिलने की कोशिश भी की। बहरहाल सैकडो हितग्राहियो को वन अधिकार पट्टा बांट कर सीएम भूपेश बघेल ने अपने वादे को अमल मे लाना भी शुरु कर दिया है। जिससे निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता का सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादो पर भरोसा भी होने लगा है।