Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः बाल संप्रेशन गृह से फिर अपचारी बालक हुये फरार, 15 दिनों में दूसरी घटना

image

Oct 5, 2019

बरौंधा बाजार के बाल संप्रेक्षण गृह से 15 दिनों के भीतर दो बार अपचारी बालक संप्रेशन गृह से भाग निकलने में कामयाब हो गये। बाल संप्रेक्षण गृह में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की गई है। सिटी कोतवाली पुलिस दोनों अपचारी बालकों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बरौंधा बाजार संप्रेक्षण गृह से 20-21 सितम्बर की दरम्यानी रात्रि में दो अपचारी बालक संप्रेक्षण गृह में लगे लोहे की खिडक़ी तोडक़र भागने में कामयाब हो गये थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर वापस लाया था। फिर वहीं अपचारी बालक सुबह साढ़े 5-6 बजे के बीच दीवार फांद कर भाग निकल गये हैं।

20-21 सितम्बर की दरम्यानी रात्रि में भी यही बच्चे भागे थे जिन्हें पकड़ लिया गया था

मालूम हो कि महासमुंद के बरौंधा बाजार में इस वर्ष जनवरी माह से इस बाल संप्रेक्षण गृह का संचालन महिला बाल विकास द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में अभी यहां 15-17 बच्चे हैं। बाल संप्रेक्षण गृह से फरार होनो बालकों को बलौदा बाजार जिला और गरियाबंद जिला का बताया जा रहा है। सितम्बर माह में ये ही दोनों बच्चें फरार हो गये थे जिस पुलिस ने 3 दिन में खोज निकाला था। मामले में बाल संप्रेक्षण गृह अधीक्षक सुधाकर बोदले ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह-सुबह ये बच्चे भाग निकलने में कामयाब हो गये है। कैसे भाग निकले, ये अभी मालूम नहीं हो सका है क्योंकि बाल संप्रेक्षण गृह में लगे सीसीटीवी में कुछ पता नहीं चल रहा है। सुधाकर बोदले ने आगे कहा कि सुरक्षा में चूक की कोई बात नहीं है। बाल संपेक्षण गृह में बालकों को जेल की तरह नहीं रखा जा सकता है। कुछ बच्चे आदतन होते है। पुलिस में मामले की शिकायत कर दी गई है।