Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः रेलवे ठेकाकर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं, ठेकेदार नहीं ले रहा मजदूरों की सुध

image

Oct 5, 2019

मनोज यादव - रेलवे में डोर क्लीनिंग से जुड़े ठेका मजदूरों को 3 माह से वेतन नहीं मिला है। ₹7000 मासिक वेतन पर काम कर रहे इस ठेका श्रमिकों की सुध ठेकेदार भी नहीं ले रहा है। ठेका श्रमिकों ने अपनी पीड़ा एआरएम से बताई है। एआरएम ने आश्वस्त किया है कि उनका वेतन नहीं रुकेगा। कोरबा रेलवे में ठेका कर्मियों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है और इसका जिम्मेदार ठेकेदार को ठहराया जा रहा है। ठेका कर्मियों की माने तो उन्हें काम करते 5 से 6 साल हो गए। ठेका कंपनी हमेशा बदलती रहती है। पिछले एक साल से हरी कंटेक्शन कम्पनी ने डोर क्लोजिंग का काम लिया है जिसने जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का वेतन अब तक नहीं दिया है। जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। ठेका कर्मियों की माने तो वेतन नहीं मिलने से बच्चों के स्कूलों की फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। वहीं घर पर राशन पानी भी नहीं आ रहा है। जैसे-तैसे गुजर-बसर चल रहा है।

ठेका कर्मियों ने इसकी शिकायत कोरबा एआरएम की

त्यौहारी सीजन को देखते हुए उन्हें वेतन की आवश्यकता है लेकिन ठेकेदार को इसकी चिंता नहीं है। उसे फोन करने के बावजूद वह फोन रिसीव नहीं करते। फिर भी वह इसी आस पर काम कर रहे हैं कि उन्हें बहुत जल्द वेतन मिल जाएगा। जब ठेका कर्मियों ने इसकी शिकायत कोरबा एआरएम की तो उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनकी मजदूरी मिल जाएगी बस वह अपना काम जारी रखें, उसी आस पर वह काम कर रहे हैं। ठेका कर्मियों की माने तो उनका वेतन भी बहुत कम है जबकि उनका पीएफ भी कटना था लेकिन ठेकेदार ने अब तक ना ही वेतन बढ़ाया है और ना ही पीएफ नंबर दिया है। उन्हें डर है कि इसका विरोध किए जाने पर उन्हें कहीं काम से ना निकाल दिया जाए।