Loading...
अभी-अभी:

बच्चों की जान हथेली पर, स्कूल बस और सिटी बस की टक्कर में 2 बच्चे घायल

image

Jun 26, 2018

जानकारी के अनुसार राजधानी के पंडरी के पास रेलवे क्रासिंग में ये हादसा हुआ है सड्डू स्थित आर के सारडा स्कूल की बस है जोकि करीब 30 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी उसी दौरान ये ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हो गया हादसे में 2 बच्चे घायल हो गए है घायल बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उनका इलाज होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है बसों की टक्कर इतनी जोर दार थी कि स्कूल बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं ड्राइवर के अनुसार घटना की असल वजह समय पर बस का ब्रेक नहीं लगा पाना  बताया है।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

वही पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है उसने अपनी बात स्वीकारी है इस पर कठोर कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

स्कूल पर की जायेगी कार्रवाई

वही आज सुबह हुई इस घटना के बाद इस मामले में बाल आयोग ने संज्ञान लिया है और बच्चो के पालको और पुलिस से इस घटना से संबंध में जानकारी ली है बाल आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने साफ तौर पर कहा कि निश्चित तौर पर आयोग बच्चो की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है और शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग को आयोग ने स्पष्ठ कहा है कि वो बच्चो सुरक्षा पर ध्यान दे आज की घटना की मुझे जानकारी है इसमे जांच की जाएगी और उसके बाद दोषी पाए जाने पर आरके सारडा स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही

इस हादसे के बाद कही न कही स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आयी है जिस बस आज दुर्घटनाग्रस्त उसकी हालत पहले से खस्ता थी वहीं स्कूल बस में फ़र्स्ट एड बॉक्स मौजूद नहीं था जिससे मौके पर बच्चों का प्राथमिक इलाज नहीं किया जा सका इससे कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है जबकि समय समय पर यातायात विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन को समझाइश दी जाती रही है कुछ दिन पहले विभाग ने सभी प्राइवेट स्कूलों के बसों की चेकिंग भी थी और स्कूल बसों में पर्याप्त व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा हिदायत दी थी लेकिन इसके बाद भी प्राइवेट स्कूल नियमो का पालन नही कर रहे है जिससे लगातार स्कूली बसे हादसे का शिकार हो रही है वही जल्दी के चक्कर में बेधड़क होकर ड्राइवर बसों को दौड़ा रहे है जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।