Loading...
अभी-अभी:

प्रशासनिक टीमों के साथ कलेक्टर ने मारा छापा, 3 चिमनी ईंट भट्टों को नोटिस जारी

image

Feb 20, 2019

दिलीप साहू : बेमेतरा जिले में संचालित चिमनी ईंट भट्टों की शिकायत लगातार बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे को मिल रही थी जिसके बाद खुद प्रशासनिक टीमों के साथ कलेक्टर ने छापा मारा है। वहीं तीन चिमनी ईंट भट्टों को नोटिस जारी किया गया है।

बेमेतरा कलेक्टर को लगातार बेमेतरा जिले में संचालित हो रहे चिमनी ईंट भट्टे की शिकायत लोगों द्वारा मिल रही थी जिसके बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने खुद चिमनी भट्ठा में छापामार कार्रवाई की। बता दें कि संचालित हो रहे ईंट भट्टों में न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था ना कोई मार्किंग एरिया लगाया गया था जमीन को कई फीट गड्ढा खान मिट्टी निकाला जा रहा था।

वहीं खुले में फ्लाई एस की स्टोरेज कर प्रदूषण फैलाया जा रहा था। जिसको लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने कड़ी फटकार लगाई और शोकाट नोटिस जारी किया है वहीं बेमेतरा एसपी ने भी ईट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों की वेरिफिकेशन के लिए जिले के समस्त थानों को आदेशित किया है और ईट भट्टों में काम कर रहे अपराधिक व्यक्ति के लोगों की जानकारी एसपी कार्यालय को पहुंचाने को थानेदारों को निर्देशित किया गया है कलेक्टर की छापामार कार्यवाही से जिले में चल रहे चिमनी भट्ठा की पोल खुल गई है।