Loading...
अभी-अभी:

गौरेलाः कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन मौत की वजह गर्मी और लू का लगना बतला रहे

image

May 13, 2019

बालकृष्ण अग्रवाल- पेंड्रा के महोरा गांव में रहने वाली कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। परिजन मौत की वजह गर्मी और लू का लगना बतला रहे हैं, तो डॉक्टर गर्मी और लू से मौत होने की बात को गलत बतला रहे हैं। वहीं घंटों इंतजार के बाद भी मृतिका के परिजनों को 1099 मुक्तांजली शव वाहन नहीं मिला। आखिरकर मृतिका के परिजन मृतिका के शव को ऑटो से घर ले जाना पड़ा।

डॉक्टर ने छात्रा की मौत की वजह कई दिनों से बुखार आना बताया

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के महोरा गांव का है, जहां रहने वाली कॉलेज छात्रा मेघा बघेल की तबियत कल अचानक बिगड़ी। परिजनों के अनुसार उसे सिर में दर्द के साथ सुस्ती लग रही थी जिसके बाद परिजन मेघा को गांव के ही डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गए। जहां पर डॉक्टर ने मेघा को कुछ दवा भी दिया। जिसके बाद रात तो किसी तरह बीत गई, पर मेघा को कुछ आराम नहीं मिला। फिर परिजन मेघा को इलाज के लिए क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल एमसीएच सेनेटोरियम में लाए और वहां पर जैसे ही छात्रा का इलाज शुरू हुआ, कुछ ही समय में छात्रा की मौत हो गई। परिजनों की माने तो छात्रा की मौत की वजह गर्मी और लू लगने से हुई है, तो वहीं डॉक्टर ने छात्रा की मौत की वजह गर्मी और लू लगने से होने से इंकार करते हुए, कई दिनों से बुखार आने की वजह बता रहे हैं।

परिजन 1099 इमरजेंसी सेवा में संपर्क कर मुक्तांजली शव वाहन का करते रहे इंतजार

फिलहाल छात्रा की मौत की वजह क्या है, ये आगे की जांच में स्पष्ट होगा। वहीं मेघा की मौत के बाद परिजन शव को घर ले जाने के लिए परेशान होते रहे पर उन्हें मुक्तांजली शव वाहन नहीं मिला। परिजन लगातार 1099 इमरजेंसी सेवा में संपर्क कर रहे थे पर कॉल सेंटर से परिजनों को कहा जाता रहा कि आप स्थानीय मुक्तांजली शव वाहन के चालक से संपर्क करें। परिजन काफी समय तक शव वाहन के चालक के मोबाइल में संपर्क कर रहे थे मगर शव वाहन चालक ने फ़ोन नहीं उठाया। आखिरकार परिजनों को मृतिका का शव एक ऑटो से घर तक ले जाना पड़ा। बता दें कि पेंड्रा गौरेला क्षेत्र का तापमान में दो वर्षो में काफी व्रद्धि हुई है।