Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः थाना प्रभारी के घऱ चोरी, ले उड़े चोर लाखों रुपये औऱ सोने चांदी के जेवर

image

May 13, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- सिवनी मालवा में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हद तो तब हो गई जब सिवनी मालवा थाना परिसर में पुलिस थाने के ठीक पीछे पुलिस लाइन में थाना प्रभारी अजय तिवारी के बंगले पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर नगदी लाखों रुपये औऱ सोने चांदी के जेवर ले उड़े। चोर की तलाश की जा रही है।

18 लाख रूपए नगदी और 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ़

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र पटने ने बताया कि लगभग 18 लाख रुपये केश और 10 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। चोरी की पूरी घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए चोरी थाना परिसर में बने क्वार्टर में हुई है, जहाँ थाना प्रभारी अजय तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के भी क्वार्टर है।

टीआई नहीं कर सके खुद के घर की सुरक्षा हुई चोरी

थाना परिसर में हुई चोरी से यह चर्चा है कि जब पुलिस के मुखिया का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर नगर कैसे सुरक्षित होगा। थाना प्रभारी अजय तिवारी ने इतनी बड़ी मात्रा में केश और सोने चांदी के जेवर सूने मकान में कैसे छोड़ दिये। यदि रखे हुए भी थे तो इसकी जानकारी चोरों को किसने दी। थाना प्रभारी अजय तिवारी का कहना है कि में पेशी के सिलसिले में छिंदवाड़ा परिवार सहित गया हुआ था। पापा की बीमारी के इलाज के लिए रूपये रखे हुए थे। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं जिनका उपचार कराने के लिए दोस्तों से रुपये लिए थे और कुछ राशि परिवार की जमा पूंजी थी। अलमारी में सोने चांदी के जेवर माँ और पत्नी के थे।

इस पूरे मामले के बाद होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने थाना प्रभारी के घर पहुँच घटना का जायजा लिया। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे बीती रात हुई घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पुलिस अधीक्षक कुछ भी बोलने से बचते हुए दिखाई दिए एवं ये बोलते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये निजी मामला है और इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसके बारे में आप थाना प्रभारी से ही जानकारी लीजिये।