Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः राधा-कृष्ण की झांकी के साथ प्राकृतिक रंगों से रंगोत्सव मनाते लोगों की निकलेगी शोभायात्रा

image

Mar 18, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगांव शहर में प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी आपसी सौहार्द और भाईचारे पूर्ण होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए श्री सत्यनारायण मंदिर रंग उत्सव समिति के द्वारा होली के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भगवान राधा कृष्ण के संग भक्त भी होली का आनंद लेंगे। 

होली के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ उत्साह और उमंग से मनाने के लिए प्रतिवर्ष श्री सत्यनारायण मंदिर रंगोत्सव समिति के द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। विगत 28 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी मंदिर समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा में भगवान राधा कृष्ण भक्तों के संग होली खेलेंगे। रंगोत्सव समिति से जुड़े सदस्यों ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोजन के संबंध में जानकारी दी। 

शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर भी होती है रंगों की वर्षा

श्री सत्यनारायण मंदिर रंगोत्सव समिति के द्वारा टेसू के फूल से प्रतिवर्ष रंग बनाया जाता है, ताकि लोग प्रकृति से जुड़े रंगों का उपयोग कर त्यौहार का आनंद लें। इसके साथ ही भगवान राधा कृष्ण की होली खेलती हुई झांकी भी बनाई जाती है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण और राधाजी के हाथों में मौजूद पिचकारी से वे शोभायात्रा में शामिल भक्तों पर भी रंगों की वर्षा करते हैं। साल-दर-साल इस आयोजन में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं होली पर निकली शोभायात्रा का शहर के विभिन्न मार्गो में स्वागत भी किया जाता है।  रास्ते भर शीतल पेय, मिठाई , पेयजल सहित फल आदि का वितरण भी श्रद्धालुओं के माध्यम से होता है। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के द्वारा आयोजित रंगोत्सव शोभायात्रा 21 मार्च की सुबह 9:00 बजे सत्यनारायण मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर भारत माता चौक, मान मंदिर चौक, गांधी चौक, गौशाला पारा तेलीपारा, सदर बाजार, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग होते हुए वापस कामठी लाइन पहुंचकर संपन्न होगी।