Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः नगरपंचायत की लापरवाही, 5000 रूपये प्रतिदिन की शासन को हो रही आर्थिक क्षति

image

Mar 18, 2019

शेख आलम- नगर में विद्धुत व्यवस्था की बात करें तो इन दिनों धरमजयगढ़ नगरपंचायत सुर्ख़ियों में है। नगर पंचायत की घोर  लापरवाही देखी जा रही है। नगर के खम्बों में लगे स्ट्रीट लाइट दिन के उजाले में बेवजह जलते रहते है और नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारीयों को इसकी कोई परवाह ही नहीं है। बेवजह दिन के उजाले में स्ट्रीट लाइट चालू रहने से पूरे नगर के हिसाब से एक जानकारी के मुताबिक़ करीब एक दिन में 5000 रूपये शासन को आर्थिक क्षति पहुंच रही है और नगर पंचायत है कि लापरवाह बनी हुई है।

दिन भर नगर के स्ट्रीट लाइटें जलती है और रात में रहती हैं बंद

आपको बता दें नगर के बिजली खम्बों में लगे स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटिक सिस्टम से हैं, जो काफी दिनों से खराब पड़ी है। जानकारों की माने तो नगरपंचायत को ये तो गंवारा है कि शासन को भले ही रोजाना 5000 हजार रूपये का नुकसान हो जाए, पर खराब विद्धुत व्यवस्था में सुधार नहीं लाएंगे। क्या गजब की नगर पंचायत की सोच है। अगर इनका अनुसरण अन्य विभाग करें तो देश के पतन में इनकी मिसाल दी जायेगी। यहां हास्यास्पद बात यह है कि दिन भर नगर के खम्बों की लाइट जलती है और रात में कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद रहती है। लोग अँधेरे में आना जाना करते हैं। एक तरफ नगर के कई वार्डों में रात के अँधेरे में लोग आवाजाही करते हैं तो दूसरी तरफ दिन के उजाले में खम्बों की लाइटें जलती रहती हैं। नगर पंचायत है कि बेसुध होकर अपने कर्तव्यों का पालन करने का दम ठोकती है। यहां कुल मिलाकर कह सकते हैं कि नगर पंचायत पूरी तरह से उदासीन व लापरवाह है।