Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने सुरक्षा बलों की कंपनियां पहुंची कांकेर

image

Oct 17, 2018

सुशील सलाम - छत्तीसगढ़ के कांकेर में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने सुरक्षा बलों की कंपनियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है आज कांकेर विधानसभा में चुनाव के लिए एसएसबी की 9 कंपनियां कांकेर पहुंची जिसके बाद जिला पुलिस बल के साथ पूरे शहर में एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और जनता को सुरक्षा का आश्वासन दिया।

शहर के गोविंदपुर स्कूल मैदान से जब एसएसबी और जिला पुलिस बल का लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च निकाला गया तो नज़ारा देखते ही बन रहा था हांथो में बंदूक थामे फ्लैग मार्च में निकले जवानों को देखने लोग अपने घरों से बाहर निकले थे जवानों का फ्लैग मार्च गोविंदपुर से घड़ी चौक होते हुए नरहरदेव मैदान में समाप्त हुआ।

लगभग 8 किलोमीटर लंबे इस फ्लैग मार्च में जवानों ने पैदल मार्च किया इस दौरान उनके साथ कांकेर के पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नक्सल विरोधी अभियान के डीएसपी अमृत कुजूर,  डीएसपी आकाश मरकाम समेत एसएसबी के आला अधिकारी जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ पैदल ही चलते नज़र आये।