Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः शक्कर करखाना के एमडी के खिलाफ अनियमितता व किसानों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत

image

Nov 15, 2019

प्रदीप गुप्ता - कबीरधाम जिले के पंडरिया में संचालित वल्लभ भाई पटेल शक्कर करखाना के एमडी दिलीप जायसवाल के खिलाफ जिले के एक दो नहीं कई संगठन नजर आ रहे हैं। गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भारतीय किसान संघ, छग किसान कांग्रेस, पंडरिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस पंडरिया सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कारखाना के एमडी पर अनियमितता व किसानों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए हटाने की मांग की है। साथ ही उनके द्वारा किये गए अनिमितता की भी जांच कराने की मांग की गई है। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा जांच के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है।

एमडी को हटाने व अनियमितता की जांच करने की मांग की कर रहे संगठन

जिले के पंडरिया में वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर करखाना तीन साल पहले ही संचालित हो रहा है। कारखाना में आये दिन किसानों की समस्या को लेकर विवाद की स्थिति देखी जाती रही है, लेकिन जिले के अनेक संगठनों ने मिलकर एक बार फिर से कारखाना के एमडी दिलीप जायसवाल को हटाने व अनियमितता की जांच करने की मांग की है। कल सभी संगठन के कार्यकर्ता एक साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे व कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ का आरोप है कि एमडी के द्वारा साल भर में ही अनेक अनियमितता बरती गई। इनमें शक्कर की बोरियो में एक-एक किलो कम शक्कर करने, चहेते ठेकेदार को मनमाना टेंडर दिया जाना, कारखाना के निकलने वाले मोलासिस को निर्धारित रेट से कम में बेचकर कारखाना को हानि पहुंचाना, मेंटनेंस के नाम पर पुरानी मशीनों को लगाने का आरोप लगाया है। साथ ही पूर्व में अंबिकापुर के कारखाना में एमडी रहते हुए शासन से धोखधडी करते हुए गडबडी की गई थी, जिसकी जांच आज भी चल रही है। इस मामले की भी जांच करने, वहीं कारखाना में आनेवाले किसानों से साथ दुर्व्यवहार करना आम बात हो चुका है। संगठन का आरोप है कि पुराने कर्मचारियों को हटाकर, पैसा लेकर नए कर्मचारियों की भी नियुक्ति एमडी द्वारा की जा रही है। इन मामलों की जांच करने की मांग की गई है।