Loading...
अभी-अभी:

नीमचः कुरकुरे में पड़ी हुई सीटी निगल जाने पर सांस अटकने से मासूम बच्चे की मौत

image

Nov 15, 2019

विकास राव शिंडे - आपके घर में अगर छोटे बच्चे है और वे कुरकुरे या बाजार के कुछ चटपटे स्नेक्स खाते हों तो ये खबर आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है। जी हां मप्र के नीमच में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कुरकुरे खाने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक नॉन ब्रांडेड कुरकुरे के अंदर निकलने वाले प्लास्टिक के खिलौने को कुरकुरे के साथ निगल जाने के चलते तीन वर्षीय बच्चे रोहित की मौत हो गई है, जिसे लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है और परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत भी की है। जिसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ नीमच के ऐसे ही नॉनब्राण्ड कुरकुरे के प्लांट पर छापामार कार्रवाही भी की।

खाद्य निरीक्षक ने नीमच की ग्वालटोली स्थित विश्वास फूड्स पर मारा छापा

कुरकुरे के साथ प्लास्टिक की सिटी के निगल जाने के चलते रोहित की मौत को लेकर उसका पूरा परिवार आज भी सदमे में है और उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस के साथ ही खाद्य विभाग में भी की है। जिसे लेकर खाद्य निरीक्षक ने नीमच की ग्वालटोली स्थित विश्वास फूड्स पर छापा मारा। जहां बिना नाम पते के कुरकुरे पैक किये जा रहे थे जिनमें प्लास्टिक के खिलौने भी डाले गए थे। जिन्हें अधिकारियों ने तत्काल ही जब्त किया। जहां से बड़ी तादात में कुरकुरे के साथ ही प्लास्टिक के खिलौने जो कि कुरकुरे के पैकेट में डाले जाते हैं, उन्हें भी जलाकर नष्ट करवाया है। यही नहीं कुरकुरे के जाँच सेम्पल भी मौके से अधिकारियों ने लिए है।